नागपुर: इंग्लैंड में अगस्त 2019 में होनेवाले दिव्यांग-टी-20 वर्ल्ड कप मैचेस के लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम वर्कशॉप के लिए नागपुर के गुरुदास राऊत समेत अन्य 30 खिलाड़ियों की सूचि जारी की गई है. जिसमे पुरे भारत के अन्य राज्यों के खिलाडी है. महाराष्ट्र के मुंबई शहर में बदलापुर क्रिकेट स्टेडियम में 27 से लेकर 29 मई तक शिबिर का आयोजन कोच सुलक्षण कुलकुआर्नि के नेतृत्व में किया गया है. इस शिबिर के आधार पर अच्छे खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया जाएगा. भारतीय टीम के शिबिर के लिए महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमे नागपुर के खिलाड़ी गुरुदास राऊत भी शामिल है.
इनमें अन्य खिलाड़ियों में मुंबई के रवि पाटिल, पालघर के विक्रांत सोनी, ठाणे के रविंद्र संते और अहमदनगर के सचिन हरिश्चंद्र शामिल है. इनका चयन होने पर महाराष्ट्र राज्य क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिसेब्लड के पदाधिकारी नामदेव बलगर, उत्तम मिश्रा, संजय भोस्कर, नूतन उमरेडकर, भूषण दलवे, अदैत मनोहर, आर.के.एस.शेरा भारतीय वायुसेना, एम.बालदित्य, सुनील महतो (कमांडिंग ऑफिसर,एन.आनंद (विंग कमांडर ) संजय उपाध्याय, विजय मुनीश्वर, शरद पाध्ये समेत अन्य लोगों ने गुरुदास को चयन के लिए बधाई दी है.