Published On : Tue, Feb 24th, 2015

अकोला : सर्वोपचार में अब तक स्वाइन फ्लू के 7 मरीज

Advertisement


36 मरीजों के नमूने भेजे एनआईवी पुणे

20 मरीज आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती, 7 मरीज पाजिटिव
संदिग्ध मरीज 0724-2435018 इस क्रमांक पर संपर्क कर सकते है
महाराष्ट्र मेडिकल, विवेक मेडिकल एवं आयकॉन मेडिकल में टामी फ्लू लगभग ३५० रूपए प्रति दस
टेबलेट के दाम पर उपलब्ध

Swine Flu
अकोला। जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद प्रति दिन बढ रही है. अब तक सर्वोपचार अस्पताल की ओर से एनआईवी पुणे स्थित प्रयोगशाला को 36 मरीजों के बलगम एवं खून के नमूने भेजे गए हैं. प्राप्त नमूनों में से 7 मरीजों के नमूने पाजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 1 नमूना निजी अस्पताल से प्राप्त हुआ है. फिलहाल सर्वोपचार में दाखिल सभी मरीजों में से 22 मरीजों का इलाज आइसोलेटेड वार्ड में चल रहा है. प्रदेश में बढ रहे स्वाइन फ्लू के कदम को देखते हुइ सर्वोपचार अस्पताल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. बाधित या संदिग्ध मरीज 0724-2435018 इस क्रमांक पर संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं. वही अस्पताल में आइसोलेटेड वार्ड स्थापित कर स्वाइन फ्लू से संबंधित जांच की व्यवस्था की गई है.

मरीज के खून एवं बलगम के नमूने कर्मचारी के माध्यम से हाथों हाथ एनआईवी पुणे की प्रयोगशाला में भेजकर रिपोर्ट मंगाई जा रही है. इस संदर्भ में जिला उपसंचालक कार्यालय एवं स्वास्थ विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारियों की कार्यशाला लेकर उन्हें स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी दी गई. इतका ही नहीं शहर के सहारा, सिटी हास्पिटल, आयकॉन एवं ओझोन तथा काटन सिटी अस्पतालों में आइसोलेटेड वार्ड आरंभ किए गए हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर अब अन्य निजी अस्पतालों में भी दो बेड के विशेष कक्ष स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सर्वोपचार अस्पताल में संदिग्ध समेत मरीजों को टामी फ्लू की दवाईयां एवं सीरप नि:शुल्क दिया जा रहा है. जबकि महाराष्ट्र मेडिकल, विवेक मेडिकल एवं आयकॉन मेडिकल में टामी फ्लू लगभग 350 रूपए प्रति दस टेबलेट के दाम पर उपलब्ध करवाया गया है. अब तक अकोला के जीएमसी में अंतिम वर्षीय छात्र सुरेश सिंग तथा वाशिम निवासी अरूण रामप्रकाश अवचार इन दो पाजिटिव मरीजों पर इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

इसके अलावा खंबोरा निवासी गीताबाई पांडुरंग खडसान व कमरून्नीसा शेख, तीन वर्षीय सम्यक गौतम गवई एवं वीणा उमेश पवार पश्चात वाशिम निवासी मनोरमा कंवर, गंगा नगर अकोला निवासी मसरत शेख नसीब शेख तथा मूर्तिजापूर निवासी सचिन धांडे मिलाकर कुल 7 मरीज पाजिटिव पाए गए हैं. सभी मरीजों की उचित चिकित्सा के कारण वे तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. मरीजों की सुविधा के लिए तीन पालियों में विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं. जो आवश्यक उपचार दे रहे हैं.