Published On : Sat, Nov 29th, 2014

उमरखेड नगरपरिषद में स्वच्छता अभियान

N.P.Ganjar gawat nirmulan programme Umarkhed
उमरखेड (यवतमाल)।
शहर के नागरिकों का आरोग्य अच्छा बना रहे इसके लिए नगरपरिषद के सत्ताधारी पदाधिकारीयों ने स्वच्छता अभियान शुरू कर गंदगी का सफाया करने के साथ 26 नवंबर से शहर के प्रत्येक प्रभाग में बढे घास की कटाई का अभियान भी शुरू किया. मच्छरों का आश्रय होने से नप ने घास के निपटारे के लिए कदम उठाया जिससे शहर के नागरिकों ने समाधान व्यक्त किया है.

शहर की स्वच्छता के लिए उपयोगी इस अभियान में कचरा और घास के निपटारे को लेकर प्रयत्न किया जायेगा. नागरिकों के स्वास्थ के मद्देनजर इस तरह का अभियान फायदेमंद होगा. जिससे संक्रमण से फैलती बिमारियों से बचा जा सकता है. नप के सत्ताधारी गटनेता नंदकिशोर अग्रवाल, नगराध्यक्षा उषाताई आलट, जेष्ठ नेता सुरेशचंद्र माहेश्वरी,पुष्पाताई चव्हाण, वैजंती पवार, वंदना गाडगे, बालाजी देशमुख सहित सभी नगरसेवक स्वच्छता अभियान में सहभागी हुए. सभी ने उत्साह से अपना श्रमदान किया, तथा नागरिकों ने भी इस अभियान में सहयोग किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement