Published On : Thu, Mar 12th, 2015

मूल : कर्मवीर महाविद्यालय मूल पर्यावरण विभाग की ओर से स्वच्छता अभियान

Advertisement

देवस्थान का परिसर स्वच्छ किया

Swachata Abhiyaan in mool
मूल (चंद्रपुर)। कर्मवीर महाविद्यालय मूल पर्यावरण विभाग की ओर से 10 मार्च को मूल तालुका के हनुमान जागृत देवस्थान केसलघाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया. विद्यापीठ अनुदान आयोगद्वारा पदवी स्तर पर पर्यावरण शास्त्र विषय आवश्यक किया है. कला-वाणिज्य और विज्ञान इन तीनों शाखा के विद्यार्थियों ने केसलघाट देवस्थान में स्वच्छता अभियान अंतर्गत प्लास्टिक निर्मूलन अभियान चलाया. पर्यावरण विभाग के प्रभारी प्राध्यापक उज्वला कापगते के मार्गदर्शन में छात्रों ने परिसर में 5 फुट गहरा गढ्ढा किया. परिसर में जनता ने फेके हुए पात्र, प्लास्टिक बाउल्स, ग्लास, कचरा जमा करके गढ्ढे में गाढ दिया. देवस्थान का संपूर्ण परिसर झाड़ू से साफ किया और उपस्थित भाविकों को स्वच्छता का महत्त्व समझाया.

कार्यक्रम की सफलता के लिए क्रिडा विभाग के प्रा. अतुल पारखी, प्रा. नकुल धर्मकर, प्रा. जगदीश हांडेकर, प्रा. सुमंत ढोबले, प्रा. वसंत ताजने ने सहकार्य किया और मार्गदर्शन किया. स्वच्छता अभियान में असंख्य छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया.