Published On : Mon, Oct 15th, 2018

सतत ५वी बार जीती एस. ए. देशपांडे डिजाइन ट्रॉफी

Advertisement

प्रियदर्शिनी के विद्यार्थियों ने कूल चार पुरस्कार प्राप्त किये

नागपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्चर नागपुर सेंटर महाराष्ट्र चेप्टर द्वारा २००९ से आर्किटेक्चर ७ वे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए प्रो. एस. ए. देशपांडे स्टूडियो डिजाइन कॉम्पिटशन का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की डिजाइन स्पर्धा का विषय , “The Djinnis of Bhootpoor”. था।

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

स्पर्धा में नागपुर विद्यापीठ के अंतर्गत के ९ आर्किटेचर महाविद्यालयों के ३०० से ज्यादा विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था। जिसमे सतत ५ वि बार प्रियदर्शिनी इंस्टीटूट ऑफ़ आर्किटेचर एंड डिजाइन स्टडिस के विद्यार्थीयों ने प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा बनाये रखा।

स्पर्धा के प्रथम स्थान पर हंजला खान, तृतीय पुरस्कार मोहम्मद अनस व् नोवल अप्रोच का पुरस्कार अभिषेक जोशी, व् देव वर्मा इन्हे मिला।
इस तरह प्रियदर्शिनी के विद्यार्थियों ने कूल चार पुरस्कार प्राप्त किये।

इस अवसर आयोजित समारोह में वरिष्ठ आर्किटेक्ट प्रो. एस. ए. देशपांडे इनके हस्ते विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए।

समारोह में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्चर नागपुर सेंटर महाराष्ट्र चेप्टर के प्रेजिडेंट आर्कि. परमजीत सिंह आहूजा, व्हाइस प्रेजिडेंट आर्कि.रविराज सरवटे, सेक्रेटरी आर्कि.रोड़गे, ट्रैज़रर आर्कि. पराग येलने, प्रियदर्शिनी महाविद्यालय के डीन एकेडमिक्स प्रो. मनीषा येलने, प्रो. अर्चना बेले, प्रो. सौरभ पालीवाल, डीन डिजाइन प्रो. अनुया किल्लेदार सहित बड़ी संख्या में आर्किटेक्ट शिक्षक व् विधार्थी उपस्तिथ थे।

सभी विजेता विद्यार्थियों का महाविद्यालय के डाइरेक्टर आर्कि.हबीब खान व् प्राचार्य प्रो. प्रदीप पडगिलवार इन्होने अभिनन्दन किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement