Published On : Tue, Nov 13th, 2018

सुप्रीम कोर्ट के पाँच न्यायाधीश करे अवनि की मौत की जाँच – वनमंत्री

Advertisement

Sudhir Mungantiwar

जो लोग अवनि की मौत पर आँसू बहा रहे है वो बाघिन द्वारा मारे गए लोगों के लिए भी आँसू बहाये

मुंबई: टी 1 बाघिन अवनि की हत्या का आदेश देने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार चौतरफा राजनीतिक हमले झेल रहे है। खुद पर उठ रहे सवालों के बीच खुद वन मंत्री ने इस मामले की जाँच की माँग उठाई है।

मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए सुधीर मुनगंटीवार ने कहाँ कि उन्होंने खुद इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। अवनि के मामले की जाँच सेवानिवृत न्यायाधीश से नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों के माध्यम से जाँच कराई जाये।

जो लोग अवनि के मरने पर आँसू बहा रहे है उन्हें उसके द्वारा मारे गए लोगों के लिए भी आँसू बहाने चाहिए। इस मामले पर वह हमेशा अपना पक्ष रखते आये है। अवनि की मौत के बाद उसके बच्चो का पूरा ध्यान रखा जायेगा इसके लिए एनजीओ बेहतर काम भी कर रही है।