Advertisement
नागपुर: नाशिक में परीक्षण के दौरान सुखोई जेट विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार पायलटों ने सुरक्षित रूप से खुद को क्रैश होने से पहले इजेक्ट कर लिया था. खास बात यह है कि विमान हादसे के बाद गाँववालों ने दोनों पायलटों को ढूँढ कर उनकी सहायता की. इसका वीडियो सामने आ रहा है.
वीडियो में पैराशूट से उतरते पायलट को गाँव वाले पीछा करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कैसे एक पायलट गोलगोल चक्कर खाता हुआ नीचे आ रहा है. नीचे गिरने पर घायल पायलट की गाँववालों द्वारा मदद करने की तस्वीरें भी दिखाई दे रही है.