Published On : Wed, Jun 27th, 2018

साईंबाबा ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश काशीनाथ को महाराष्ट्र सरकार ने दिया राज्यमंत्री का दर्जा

Advertisement

मुंबई: शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश काशीनाथ हावरे को महाराष्ट्र सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। हावरे को करीब दो साल पहले ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया था। हावरे भाजपा के नेता भी रहे हैं।

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) देश के सबसे अमीर मंदिर ट्रस्टों में शामिल है। ट्रस्ट के पास 2100 करोड़ की एफडी है जबकि संस्थान की वार्षिक आय 700 करोड़ रुपए हैं। दान से प्रतिदिन 2 करोड़ की आय होती है।

हाल ही में ट्रस्ट ने महाराष्‍ट्र के चार मेडिकल कॉलेजों में 71 करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया है। ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश हावरे ने बताया कि संस्थान ने यवतमाल, नागपुर, चंद्रपुर और औरंगाबाद स्थित चार मेडिकल कॉलेजों में लगभग 71 करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया है।

इससे यहां इलाज के लिए आने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।