भंडारा। विद्यार्थियों ने कोई भी परीक्षा में जिद, सब्र और आत्मविश्वास से यश प्राप्त करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन जिला कारागृह अधीक्षक जे.बी.मिश्रा ने किया है. वे समीर वर्ल्ड कॉम्प्यूटर एजुकेशन की ओर से पंजाबी सभागृह में आयोजित गुणवान विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम के अध्यक्षता में संबोधित कर रहे थे. स्पर्धा के इस युग में शहर के विद्यार्थीयों जैसे ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने निरंतर पढ़ना चाहिए. साथ ही ज़िद के साथ परिस्थिति का सामना करना चाहिए ऐसा उन्होंने कहा.
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि गांधी विचार मंच के संस्थापक प्रा. वामन तुरिले, दलित मित्र डॉ. एल.एम. चौधरी, कारधा के केंद्र प्रमुख प्रदीप काटेखाये, विलास केजरकर, रशीद खान,मो. रशीद शेख,सय्यद नसीम,समीर नवाज,शाहिद खान आदि उपस्थित थे.
इसदौरान पिरामिड इंडिया एजुकेशन की ओर से लिए गए जिलास्तरीय स्पर्धा परीक्षा में प्रावीण्यप्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रणिता पाचखेड़े ने किया और संचालन नवाज ने किया है. आभार विलास केजरकर ने माना.