Advertisement
अमरावती। शहर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एएसआई गजानन ढवले (53) ने मंगलवार की रात 8:30 बजे विष प्राशन कर आत्महत्या कर ली.
अधिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को ड्यूटी ख़त्म होने के बाद गजानन घर (रिजर्व लाइन) में आया. यहाँ उसने अचानक विष प्राशन कर लिया. इस बारें में पता चलते ही उसके बेटे ने तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी दी. सूचना पर पुलिस एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भरती किया. यहाँ डॉक्टर ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित किया. उसने आत्महत्या क्यों की इस बारें में कोई जानकारी नहीं मिली है. सूचना पर फ्रेजपूरा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कर आकस्मित मृत्यु का मामला दर्ज किया है. गजानन ढवले का बेटा भी शहर पुलिस में कार्यरत है.
Representational pic
Advertisement