Published On : Wed, May 31st, 2017

9 जून को मिलेंगे विद्यार्थियों को कॉलेज से रिजल्ट

Advertisement

Maharashtra Nagpur Board
नागपुर:
 महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के नागपुर विभागीय मंडल का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए 9 जून तक इंतज़ार करना होगा. 9 तारीख से विद्यार्थियों को रिजल्ट अपने कॉलेज से दिए जाएंगे. यह जानकारी नागपुर डिविजन के विभागीय सचिव पी.आर.पवार ने पत्रपरिषद के दौरान दी. पवार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारहवीं का 2.7 प्रतिशत रिजल्ट अधिक आया है. इस वर्ष प्रत्येक शाखा के रिजल्ट में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा दस दिन लेट होने के बाद भी पांच दिन पहले रिजल्ट घोषित किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस बार की परीक्षा में 155 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था. इसमें से एक विद्यार्थी का रिजल्ट प्रतीक्षा में रखा गया है. भंडारा का रिजल्ट 92.93 प्रतिशत आया है. जबकि नागपुर का प्रतिशत भंडारा से कम है. भंडारा का रिजल्ट नागपुर से भी बेहतर आने के पीछे हालांकि उन्होंने विद्यार्थियों में जागरुकता आने को भी एक प्रमुख कारण माना है. भंडारा मंडल की मेहनत को भी उन्होंने स्विकार किया है.