Published On : Tue, May 16th, 2017

पुर्नमूल्यांकन के आवदेन के लिए सीमित पांच दिनों की मोहलत की व्यवस्था से विद्यार्थी नाराज

Advertisement

Nagpur University
नागपुर:
 राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित 2017 की परीक्षाओं के कुछ परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. अब तक 460 परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा परेशानी उन विद्यार्थियों को आ रही है जिन्होंने पुर्नमूल्यांकन के लिए आवदेन किया है. नागपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को महाविद्यालयों से विद्यार्थियों को पुर्नमूल्यांकन के लिए केवल पांच दिन का समय ही दिया जाता है. इतने कम समय में इसके लिए आवेदन प्रक्रिया करना संभव नहीं होना बताया जा रहा है. जिस वजह से विद्यार्थियों पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. विद्यार्थियों को महाविद्यालयों और महाविद्यालय से विश्वविद्यालय तक आवेदन के लिए पांच दिन की मोहलत दी जाती है. जबकि विश्वविद्यालय की ओर से भी पांच ही दिन की अवधि ही लगती है. जिस वजह से विद्यार्थी सातवें या आठवें दिन भी आवेदन कर सकते हैं.

इस विषय को लेकर जब राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. नीरज खटी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को दिया जानेवाला 5 दिन की मोहलत देने का निर्णय सरकार का है. परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने के लिए यह अवधि सीमित रखी जाती है. इस बार कुछ रिजल्ट जल्द आने की भी जानकारी उन्होंने दी.