Published On : Tue, May 16th, 2017

एफडीए ने जब्त की आठ लाख की निम्न दर्जे की सुपारी जब्त

नागपुर: नागपुर सुपारी व्यवसाय का बड़ा केंद्र है. यही वजह है कि यहां कई बार सड़ी गली क्वालिटी की सुपारियां बड़े पैमाने पर खपाई जाती है. मंगलवार को अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने तांडापेठ परिसर में एस.एम. एंटरप्राइजेस नाम के गोदाम में छापामार कार्रवाई कर करीब ८ लाख रुपए क़ीमत की कुल ४ हजार किलो सुपारी जब्त की है. जांच में सुपारियां सड़ी हुई और बहुत निम्न दर्जे की पाई गई.

इस मामले में सुपारी व्यवसायी महेंद्र हेडाऊ पर कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई एफडीए के सहायक आयुक्त मिलिंद देशपांडे, अभय देशपांडे व ए. देशपांडे के नेतृत्व में पुलिस की सहायता से किया गया. माल जब्त कर गोदाम को सील जड़ दिया. दो नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement