Published On : Mon, Jun 10th, 2019

बच्चों हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती – डॉ. निशा ठाकुर

Advertisement

गत दिवस कोल इंडिया लिमिटेड की प्रथम महिला, कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति की अध्यक्षा डॉ. (श्रीमती) निशा ठाकुर, झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अनिता मिश्र ने स्पंदन विशेष शाला, चंद्रकिरण नगर नागुपर को बिस्तर, बेड और खाद्य सामग्री भेंट की।

इस अवसर पर डॉ. (श्रीमती) निशा ठाकुर ने कहा कि बच्चों हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। उन्होंने इन विशेष बच्चों को स्वावलंबी बनाए जाने की बात पर जोर दिया ताकि वे भी समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। श्रीमती अनिता मिश्र ने भी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर झंकार महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्रीमती राधा चौधरी अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थीं।

स्पंदन विशेष शाला के संस्थापक अध्यक्ष श्री पांडुरंग सोनवणे, सुश्री भाग्यश्री तुपकर सचिव, सुश्री विनीता मूटे प्राचार्या, सुश्री मनीषा सावरे विशेष शिक्षिका ने वेकोलि और झंकार महिला मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया।