नागपुर : नागपुर के सदर इलाके में एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ बेहद गंभीर और शर्मनाक वारदात सामने आई है। आरोपी अश्विन दासर ने छात्रा के नहाने का गुपचुप वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर दोस्ती के लिए मजबूर करने लगा। छात्रा द्वारा इनकार करने पर वह उसका पीछा करने लगा और एसिड अटैक व हत्या की धमकी देने लगा।
छात्रा सदर के एक घर में किराए पर रहती थी। मकान मालकिन का भतीजा अश्विन वहां अक्सर आता-जाता था। उसी दौरान उसने छात्रा का बाथरूम में नहाते समय का वीडियो बना डाला। इसके बाद आरोपी ने यह वीडियो दिखाकर जबरन दोस्ती करने का दबाव डाला।
पीड़िता ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर अश्विन दासर को गिरफ्तार किया। खास बात यह रही कि पीएसआई संतोष शिरडोले ने महज 15 घंटे में चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।