नागपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने कहा कि अगर नागपुर महानगर पालिका का चुनाव जीतना है तो उसके लिए संगठन मजबूत करें. लोगों तक जाएं. लोगों का काम करें. महाराष्ट्र में भाजपा की हवा खराब है. हमें सक्रिय होना चाहिए. सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा अनुसार कार्य करें और एकजुट हों. वे देवड़िया कांग्रेस भवन में शहर कमेटी की बैठक में मार्गदर्शन कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की जीत की खुशी होनी चाहिए. कांग्रेस की सत्ता नहीं थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार किया फिर भी कांग्रेस को जीत हासिल हुई. लोग महंगाई से त्रस्त हो चुके हैं. अन्य राज्यों में भी कांग्रेस बहुत कम वोटों के अंतर से हारी है.
राहुल गांधी की यात्रा से लाखों लोग जुड़ रहे हैं. कांग्रेसमय वातावरण निर्माण हुआ है इसलिए भाजपा डर रही है. आज महाराष्ट्र में मोदी के हाथों जो उद्घाटन हो रहे हैं वे कांग्रेस के कार्य हैं. इस दौरान शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे, उमाकांत अग्निहोत्री, अतुल कोटेचा, नैश नुसरत, रमन पैगवार, संजय महाकालकर, प्रशांत धवड, गजराज हटवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
शहर अध्यक्ष ठाकरे ने कहा कि सभी पदाधिकारियों व ब्लाक अध्यक्ष अपने प्रभाग व वार्ड में लोगों तक जाकर कांग्रेस की भूमिका बता कर उनकी समस्याओं के निवारण के कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने प्रत्येक बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं की टीम बनाने की जरूरत भी बताई. संचालन हटवार ने एवं आभार प्रदर्शन प्रवीण आगरे ने किया. बैठक में दिनेश तराले, प्रवीण गवरे, ज्ञानेश्वर ठाकरे, मोतीराम मोहाडीकर अब्दुल शकील, युवराज वैद्य, राजेश पौनीकर, जुल्फीकार भुट्टो, कुंदा हरडे, कल्पना जोगे, नीलिमा घाटोले, वंदना मेश्राम, विद्यासागर त्रिपाठी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.