Published On : Tue, Sep 15th, 2020

गोंदिया में अजब-गजब: नदी में कूदे जुआरियों को पुलिस ने तैरकर पकड़ा

Advertisement

6 लाख का माल हस्तगत , 16 सफेदपोश नामजद

गोंदिया: पुलिस के जांबाजी के किस्से यूं तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन गोंदिया तहसील के ग्राम नवरगांव के नदी किनारे वन क्षेत्र में चल रहे जुआ अड्डे पर लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने 14 सितंबर की शाम 5:00 बजे दबिश देकर जुआरियों को पकड़ने में ऐसा अजब गजब उत्साह दिखाया कि इस करिश्मे को देखकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी दंग हैं।

Gold Rate
15 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,23,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,92,100/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दरअसल लॉकडाउन के बीच नवरगांवकला के नदी किनारे के सूखे हिस्से पर तंबू लगाकर गत कुछ दिनों से जुआ अड्डा चल रहा था जिसकी ख्याति इतनी बढ़ी कि दूर -दूर से जुआरी यहां पहुंचने लगे थे , गांव के मुखबिर से पुलिस को अड्डे के बारे में भनक लगी और जुआरियों की घेराबंदी की प्लानिंग स्थानिक अपराध शाखा पुलिस दल ने की।

छापामार कार्रवाई के पहले पुलिस की तरफ से तगड़ा घेरा बनाया गया, अलग-अलग रास्तों से पुलिस टीम मौके पर पहुंची ।

ग्रीन मेट की दरी पर चौपाल लगाकर बैठे 16 से अधिक जुआरी ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे तभी सामने पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मची , पुलिस से बचने के लिए कुछ ने जंगल दिशा की ओर दौड़ लगाई तो कुछ जुआरी बचने के लिए नदी के पानी में कूदे।

पुलिस टीम के अधिकारी व कर्मचारी ने भी फिल्मी स्टाइल में जुआरियों की धरपकड़ हेतु स्वयं भी नदी में छलांग लगा दी और तैर कर आरोपियों को पकड़ लिया गया।

इस तरह कार्रवाई के दौरान कुल 9 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिनमें कमलेश बंसोड़ (28 रा. टेमनी), कोहीनूर वासनिक (रा. गुदमा), राजु हुकरे (36 रा. गुदमा), सतीश मेंढे (31 रा. सुपलीपार त. आमगांव), रितेश बोरकर (26 रा. संजयनगर गोंदिया), अजय सोनकर (33 रा. शास्त्रीवार्ड), अभिषेक बैस (24 रा. गौतमनगर), जितेंद्र परासर (38 रा. छोटा गोंदिया), प्रवीण आंबेडारे (28 रा. फुलचुर) का समावेश है।

जबकि इर्री निवासी किशन दमाहे नामक आरोपी अपनी बुलेट मोटर साइकिल क्र. एमएच 35/एएफ 3088 पर सवार होकर फरार हो गया तथा 4-5 अन्य आरोपी भी अपनी मोटर साइकिल वहीं छोड़ जंगल की ओर भाग निकले।

पुलिस ने घटनास्थल से जुए की फड़ में मौजूद 22 हजार 240 रूपये नगद, 7 मोबाइल फोन, 9 मोटर साइकिल इस तरह कुल 6 लाख 4 हजार 29 रूपये का माल हस्तगत करते हुए सभी 15 से 16 जुआरियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कानून के तहत गोंदिया ग्रामीण थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे, अपर अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को स्थानिक अपराध शाखा दल के सहायक निरीक्षक रमेश गर्जे, उपनि. आनंद बिचेवार, पुलिसकर्मी लिलेंद्र बैस, गोपाल कापगते, चंद्रकांत करपे, विजय रहांगडाले, भुवनलाल देशमुख, भुमेश्‍वर जगनाडे, रेखलाल गौतम, दिनेश लोधी, प्रवीण चामट, संतोष चव्हान, रूपराम पटले, शशीकांत भेंडारकर, संजय हुड, चालक विनोद हरिणखेड़े आदि ने अंजाम दिया।

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement