Published On : Mon, Jun 28th, 2021

ओबीसी आरक्षन रद्द होने पर भाजपा का रास्ता रोको आंदोलन

Advertisement

– विधायक मेघे सहित असंख्य कार्यकर्ताओ को पुलिस ने लिया हिरासत में

हिंगणा – राज्य सरकार की लापरवाही की वज़ह से ओबीसी राजकीय आरक्षण रद्द होने पर राज्य सरकार के विरोध में शनिवार को विधायक समीर मेघे के नेतृत्व में असंख्य भाजपा नेता व कार्यकर्ताओ ने पंचवटी पार्क हिंगणा के मेन रोड पर रस्ता रोको और जेल भरो आंदोलन किया। आंदोलन के दौरान राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाज़ी की गई। राज्य सरकार की लापारवाही के चलते ओबीसी पर अन्याय हुवा है। हम ओबीसी समाज को न्याय दिलाने के लिए बढ़ते रहने की बात विधायक मेघे ने कही। रस्ता रोको आंदोलन की वजह से कुछ वक्त के लिए यातायात व्यवस्था करमरा गई थी।

हींगना पुलिस ने विधायक मेघे सहित सभी आंदोलनकारियों को हीरासत में लेकर जमानत पर छोड़ दिया। पूरे राज्य में भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट प्रदेश के आदेशानुसार यह आंदोलन किया गाया।

इस वक्त धनराज आष्टनकर, बबलु गौतम, अंबादास उके, संध्या गोतमारे, आर्दश पटले, अंजली कानफाडे, दिलावर खान, सतीश शहाकार, अजय बुधे, राजु हरडे, कैलास गिरी, संजय ढोढरे, महेश लोखंडे, बालु मोरे, आबा काळे, उमेश आंबटकर, अनिल चानपुरकर, विकास दाभेकर, विशाल भोसले, अविनाश गुर्जर, प्रामोद गमे, मंदार वानखेडे, सचिन मेडजोगे, किशोर बिडवाईक, मुन्ना जयस्वाल, नितीन देवतळे, केशव बांदरे, गजानन रामेकर, कमलाकर इंगळे, देवराव कडु, वर्षाताई शहाकार, ललीता राऊत, प्रकाश झुरमुरे, प्रकाश डवरे, सविता डाखळे, सरीता यादव, कल्पना सगदेव, जयंता दहिकर, सुलोचना झाडे, अरुण वानखेडे, रेखा बडोदेकर आदि असंख्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ते उपस्थीत थे.