Advertisement
भद्रावती (चंद्रपुर)। तालुका का कुनाडा गांव वेकोलि पुनर्वसित गांव है. यहां की जलपूर्ति वेकोलि द्वारा शुरू है. गत 15 दिनों से पंप बंद होने से यहां के नागरिकों को पानी के लिए एकता नगर चारगांव कॉलोनी के मंदिर से आवागमन करना पड रहा है. शासन ने इस संदर्भ में ध्यान देकर पंप शुरू करके जलपूर्ति शुरू करे ऐसी मांग भद्रावती सामाजिक कार्यकर्ता सूरज नागपुरे ने की है.