Advertisement
मौदा (नागपुर)। तालुका संजय गांधी निराधार योजना समिति के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई. समिति के मौदा तालुका अध्यक्ष पद पर चांगोजी तिजारे सरपंच चिरव्हा की नियुक्ति की गई. अन्य सदस्यों में रवि चव्हाण (निमखेडा), लता तरटे (कोडामेंढी), रविन्द्र बोरसरे (मौदा), जगदीश श्रावणकर (रेवराल), सदानंद कुंभलकर (अरोली), मिलिंद धोलावर (खात) का समावेश है.
मौदा के तहसीलदार समिति के सचिव रहेंगे. इन सभी संजय गांधी निराधार समिति पदाधिकारीयों ने तहसील कार्यालय मौदा में पद स्वीकार किया. तहसीलदार शिवराज पडोले ने सभी पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. अपनी इस नियुक्ति से नागपुर जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का सभी ने आभार माना. तालुका की जनता की समिति के माध्यम से सेवा करने का ध्येय इस दौरान व्यक्त किया.