Published On : Thu, Mar 22nd, 2018

‘स्टार्ट’ एनजीओ ने किया महिलाओ के लिए कैंसर जांच शिबिर का आयोजन

Advertisement


नागपुर : महिलाओ में बढ़ते कैंसर बिमारी को लेकर ”स्टार्ट” एनजीओ कई उपक्रम करती है. ऐसी ही एक उपक्रम में स्टार्ट एनजीओ की ओर से मानेवाड़ा के ओंकार नगर के निर्माण हेरिटेज बिल्डिंग में महिलाओ के लिए ब्रेस्ट कैंसर शिबिर का आयोजन किया गया था. जिसमे बड़ी तादाद में शामिल होकर महिलाओ ने इसका लाभ उठाया. इस दौरान ”स्टार्ट” संस्था की पदाधिकारी उषा पाटिल, लिया पेटिसन के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम में सोशल वर्कर पूजा आटे, माधवी निंबारते, और राजेश पाटिल मौजूद थे. साथ ही इंदिरा गांधी शासकीय वैघकीय महाविद्यालय की टीम समेत सोशल वर्कर सूर्यवंशी और गजभिये सिस्टर ने भी इस शिबिर को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया.