Advertisement
नागपुर– बुधवार 30 अक्टूबर को एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. इस हादसे में वाहनचालक पीड़िता को मेडीकल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार जयश्री मेश्राम जयताला से प्रतापनगर की तरफ अपनी स्कूटी गाडी से जा रही थी.
इस दौरान स्टार बस के ब्रेक फेल होने की वजह से बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके कारण जयश्री गाड़ी समेत गाड़ी के नीचे फस गई. इस दौरान बसचालक ने सतर्कता दिखाते हुए बस पीछे ली और उसे बाहर निकाला. इस हादसे में गनीमत है की लड़की की जान बच गई.
वाहनचालक ने समय रहते बस को फुटपाथ पर चढ़ा दिया था. हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री बैठे थे.