Published On : Tue, Oct 20th, 2020

२७३१ करोड़ का मनपा बजट पेश किया स्थाई समिति सभापति झलके ने

Advertisement

जिसमें से खर्च २७३० करोड़ का दर्शाई गई

नागपुर: आर्थिक वर्ष २०२०-२१ का मनपा बजट ६ माह बाद स्थाई समिति सभापति पिंटू झलके ने ऑनलाइन २७३१ करोड़ रूपए का पेश किया।जबकि उनका कार्यकाल मात्र साढ़े ३ माह के कालावधि के लिए शेष हैं,क्यूंकि १५ फ़रवरी के पूर्व मनपायुक्त रिवाइस व अगले आर्थिक वर्ष का प्रस्तावित बजट पेश करेंगे।

झलके ने बताया कि उक्त बजट वास्तविक में २५०० करोड़ रूपए का अनुमानित हैं.मनपा को इस आर्थिक वर्ष में एलबीटी का बकाया २.५ करोड़,संपत्ति कर से २२३.३५ करोड़,राजस्व अनुदान से ११४१.२१ करोड़(जीएसटी अनुदान से १२६३ करोड़),जलप्रदाय से १७५ करोड़,बाजार से १४.७५ करोड़,स्थावर विभाग से १२.०५ करोड़,अग्निशमन विभाग से ३.०४ करोड़,नगर रचना विभाग से ११०.५ करोड़,स्वास्थ्य विभाग से ७.३९ करोड़,पीडब्लूडी से २.०१ करोड़,लोककर्म बीओटी प्रकल्प का से १ लाख,बिजली विभाग से २५.०५ करोड़,हॉटमिक्स प्लांट से २.२५ करोड़ के अलावा अन्य अनुदान व कर्ज से ३८७ करोड़,फिक्स्ड के ६३ करोड़,एडवांस भुगतान का १२.०२ करोड़ की आय प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया हैं.

– जलप्रदाय विभाग की बकाया वसूली के लिए पुनः one time settelment योजना लेन जा रही हैं,इस दौरान अवैध नल कनेक्शन को वैध भी करने की सहूलियत दी जाएंगी।कोरोना काल में जलकर न भरने वालों पर लगा ब्याज माफ़ करने का अधिकार मनपायुक्त को दिया गया.प्रत्येक वर्ष जलकर में ५% वृद्धि की जाती हैं,जिसे फ़िलहाल स्थगित करने की विनंती की गई हैं.

– गुंठेवारी योजना अबतक नासुप्र में थी,जो मनपा नगर रचना विभाग हो हस्तांतरित की गई,जिससे मनपा की आय में वृद्धि होंगी।
– अमृत योजना,सीमेंट सड़क फेज-२ व ३ के लिए वर्ष २०१८-१९ में महाराष्ट्र बैंक से २०० करोड़ का कर्ज लिया गया था,जिसमें से ४१ करोड़ रूपए का उपयोग किया गया,शेष १५९ करोड़ रूपए का विविध विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए भुगतान हेतु उपयोग किया जाएगा।
– केलीबाग़ रोड,पुराना भंडारा रोड,मॉडल मिल से रामजी पहलवान चौक रोड,गड्डीगोदाम उड़ानपुल,वर्धा रोड उड़ान पुल,पारडी उड़ान पुल निर्माण के लिए राज्य सरकार ने ६७२.४७ करोड़ रूपए के प्रस्ताव को तत्वतः मान्यता प्रदान की थी.जिसमें से केलीबाग़ रोड के लिए राज्य सरकार ने ३९.२ करोड़ का अनुदान मनपा को प्राप्त हुआ हैं.इसके साथ ही गीतांजलि चौक से गांधी सागर तालाब तक सड़क के लिए राज्य सरकार ने १४.५ करोड़ रूपए का अनुदान मंजूर किया हैं.

– शहर सिमा में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ११.५९ करोड़ का प्रावधान किया गया
– पुतला निर्माण के लिए २.५ करोड़
– श्रीमंत राजे रघुजी भोसले नगर भवन,सभागृह निर्माण के लिए ५ करोड़ का प्रावधान
– केलीबाग़ रोड,बुधवार बाजार महल की जगह कमर्शियल मार्केट निर्माण के लिए २५ करोड़
– तुळशीबाग़ स्थित मछली बाजार परिसर में पुराने बाजार की मरम्मत के लिए ४२.७५ लाख
– ५७२-१९०० लेआउट के विविध विकासकार्य के लिए २३.७५ करोड़
– समाज भवन निर्माण के लिए २.८७ करोड़
– बाबासाहेब आंबेडकर जन्मशताब्दी स्मारक निर्माण के लिए २ करोड़
– बालासाहेब ठाकरे स्मृति शैक्षणिक,कला,क्रीड़ा,सांस्कृतिक केंद्र निर्माण के प्रथम चरण के लिए ७ करोड़
– पुराने बिजली खंबे को एलईडी में परिवर्तित करने के लिए ९२.३० करोड़
-खेल व सांस्कृतिक महोत्सव के लिए १८.२७ करोड़
– शहर यातायात व्यवस्था में सुधर,बदलाव आदि के लिए २.५५ करोड़
– क्षेत्रीय कार्यालय निर्माण के लिए ३.१ करोड़
– अग्निशमन विभाग से सम्बंधित कामकाज के लिए ३१.०५ करोड़
– प्रभागों में जनोपयोगी कामकाजों के लिए ४५.४७ करोड़
– ऑरेंज सिटी स्ट्रीट प्रकल्प के लिए २५ करोड़