Published On : Wed, May 29th, 2019

खुली धुप में खड़े रहने के कारण अव्यवस्था से नाराज पालकों ने किया बोर्ड ऑफिस में हंगामा

Advertisement

नागपुर: नागपुर में फिलहाल झुलसाने वाली गर्मी चल रही है. शहर का तापमान 45 डिग्री से ऊपर जा रहा है. अगर ऐसे हालात में किसी को तेज गर्मी में खड़ा किया जाए तो वह कैसे बर्दाश्त करेगा. बुधवार को ऐसा ही कुछ हंगामा सिविल लाईन स्थित बोर्ड ऑफिस में देखने को मिला. अपनी बेटी का रेवलुएशन का फॉर्म भरने आए एक पालक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 12वी का रिजल्ट बहोत कम आया है. जिन छात्रों को साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री में कम मार्क्स मिले थे वे रेवलुएशन का फॉर्म भरने बोर्ड ऑफिस पहुंचे थे. लेकिन बोर्ड ऑफिस की ओर से किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी. खुली धुप में सैकड़ो छात्र अपने नंबर का इंतज़ार करते रहे.

बोर्ड ऑफिस की लापरवाही की हद तो तब हो गई जब इतने छात्रों के लिए एक ही काउंटर शुरू किया गया था. अव्यवस्था और एक ही काउंटर शुरू होने के कारण छात्रों के पालकों ने नाराजगी जताई और बोर्ड अधिकारियो को अपनी समस्या बताई. इस दौरान हंगामा भी हुआ. हंगामा होने के बाद चार काउंटर और शुरू किए गए. हंगामे को देखते हुए पुलिस भी बोर्ड ऑफिस पहुंच गई थी.