नागपुर: हालही में संपन्न हुई साउथ एशियन हकूकाई कराटे चैंपियनशिप 2019 में श्याम कराटे के विद्यार्थियों ने भी 5 मेडल जीते हैं. यह चैंपियनशिप दिल्ली में आयोजित की गई थी. इस टूर्नामेंट में रोशनी चव्हाण ने गोल्ड मेडल सीनियर गर्ल्स काटा में और गोल्ड मेडल कुमाईट 50 किलों में जीता है. ऋषभ घरड़े ने कैडेट बॉयज में सिल्वर मेडल जीता है और ब्रॉन्ज़ मेडल कैडेट बॉयज कुमाईट 45 किलों में जीता है. विपिन श्रीवास्तव ने सिल्वर मेडल जूनियर बॉयज कुमाईट 50 किलों में जीता है. सभी विद्यार्थियों ने इसका श्रेय श्याम कराटे एकडेमी के डायरेक्टर और इंस्ट्रक्टर श्यामसुन्दर वर्मा को दिया है. विद्यार्थियों को शुभम इंग्लिश स्कूल के विलास ठवले और परफेक्ट इंग्लिश स्कूल के संचालक श्याम गालगाटे ने सपोर्ट किया है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement