Published On : Wed, Jun 10th, 2020

लॉकडाउन के दौरान एसटी बसों ने 5 लाख से ज्यादा यात्रियों को घर तक छोड़ा

Advertisement

नागपुर– कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके कारण परमिशन मिलने के बाद एसटी महामण्डल की बसों की ओर से 5 लाख 37 हजार 593 लोगों को उनके घर तक पहुंचाया गया. इस सफर में एसटी बसों ने 152 लाख किलोमीटर की यात्रा की है. इसके पुरे संचालन में करीब 104 करोड़ रुपए खर्च किए है. राज्यस्तर पर इस दौरान 44 हजार 106 बसेस चलाई गई.

इसके अंतर्गत करीब 2 लाख लोगों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया.

इनमें उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, आसाम, राजस्थान, तेलंगाना , आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तामिलनाडु राज्यों को जानेवाले यात्री थे. इसके साथ ही 3 लाख से ज्यादा यात्रियों को गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और कर्नाटक की बॉर्डर तक छोड़ा गया. कोरोना महामारी के दौरान एसटी में कार्यरत कर्मचारियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर भी दिया गया है.