Published On : Mon, Mar 2nd, 2015

भद्रावती : वणी डेपो की बस पलटी, 7 यात्री जख्मी

Advertisement


कढोली गांव की घटना

ST Bus turn
भद्रावती (चंद्रपुर)। चंद्रपुर से वणी की ओर जानेवाली वणी डेपो की बस पलटने की घटना घटी. इस घटना में 7 यात्री गंभीर जख्मी हुए है. यह घटना 1 मार्च को तालुका कढोली गांव समीप शाम 5:30 बजे के करीब घटी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटी  बस क्र. एम.एच. 40-8629 चंद्रपुर से वणी की ओर 33 यात्री लेकर जा रही थी. इसी दौरान भद्रावती से 5 किमी दुरी पर स्तिथ कढोली गांव के समीप बस का स्टेअरिंग टॉयरॉड टूटने से स्टेअरिंग निकल गया, जिससे बस अनियंत्रण होने से बस सड़क के किनारे पलट गई. बस चालक अंकुश सुखदेव आत्राम के समय सूचकता से जिवित हानी टली. इस घटना में 5 महिला और 2 पुरुष जख्मी हुए. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासी घटनास्थल पहुंचे और प्रवासियों को बाहर निकाला.

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उक्त घटना के बारे में बसचालक आत्राम को पूछने पर उसने कहां कि, वणी डेपो की लापरवाही से बस का मेंटेनेंस ठीक से नहीं होता.

Advertisement
Advertisement