Published On : Sat, Sep 19th, 2020

घाटे के कारण अब पूरी यात्री क्षमता के साथ चल रही एसटी बसेस

Advertisement

नागपुर- पिछले कुछ दिनों से एसटी बसेस चल तो रही थी, लेकिन कम यात्रियों के साथ , लेकिन अब गुरुवार को इस संदर्भ में अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को चंद्रपुर, भंडारा, नांदेड़, अमरावती समेत अन्य जगहों की ओर जानेवाली बसों में 35 से 44 यात्रियों ने सफर किया.हालांकि यात्रियों को मास्क पहनने की अनिवार्यता और गाड़ियों की प्रत्येक फेरी के बाद सैनिटाइज करने का सिलसिला जारी रहेगा.

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण 4 महीने से बंद बसों को अगस्त महीने से शुरू किया गया था. पहले चरण में केवल जिले के भीतर चलाने के निर्देश दिए गए थे.दूसरे चरण में दूसरे जिलों तक आधी बैठक क्षमता के साथ बस दौड़ेगी , यानी 44 कि जगह केवल 22 यात्रियों को ही बैठने की अनुमति थी. इससे एसटी बसों को घाटा हो रहा था. गुरुवार को बसों को पूरी क्षमता से चलाने को लेकर अनुमति दी गई. ऐसे में शुक्रवार से बसों को नए नियमों के साथ चलाया गया.