Published On : Sun, Oct 10th, 2021

इतवारी में श्री तिरुपति बालाजी स्वरूपा

Advertisement

नागपुर :सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल अनाज बाजार इतवारी द्वारा शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में दुर्गोत्सव श्रद्धा और भक्तिपूर्ण रूप में व्यापारियों के सहयोग से मनाया जा रहा हैं. टोलबाजी तेलवाले की दुकान के सामने चौक में पिछले 71 वर्षों की परंपरा बनी हुई हैं कि कुछ नया बनाएं.

इस वर्ष श्री. तिरुपति बालाजी स्वरूप माँ पदमावती का दृश्य प्रस्तुत किया हैं. मूर्तिकार विकास भामकर, विद्युत साज सज्जा गणेश डेकोरेशन की हैं. शासन द्वारा दिए निर्देश के अनुसार कोरोना के सभी नियम का पालन करते हुए माता के दर्शन का लाभ सभी दर्शनार्थियों को मिल रहा हैं.

सार्वजनिक दुर्गा उत्सव कमेटी के कार्यकर्ता गौरव हरडे, शुभम गुप्ता, लल्लू गुप्ता, पवन महाकालकार ,उज्ज्वल गुप्ता , आकाश येनूरकर, निशांत हेडाऊ, हर्षल कठाले, हेमंत गुप्ता, लक्ष्मण भेंडे, अमोल अवचट, विशाल येनूरकर, विशू येनूरकर, निखील छाबरिया आदि सेवा देकर परिश्रम कर रहे हैं.