Published On : Sat, Oct 17th, 2020

आँनलाईन सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिबीर को उत्सफुर्त प्रतिसाद

Advertisement

नागपूर सहीत महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ,बेंगलोर नोयेडा से प्रशिक्षणार्थी हुये शामील

सावनेर नागपूर महिला पतंजलि योग समिती व्दारा जिल्हा पतंजलि योग समीती व युवा भारत के सहयोग से जारी आँनलाईन सहयोग शीक्षक प्रशिक्षण शीबीर को प्रशिक्षणार्थी तथा पतंजलि राज्य एंव केन्द्रीय समीतीयो व्दारा सराहा जा रहग है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नागपूर जिल्हा महिला प्रभारी उर्मिला जुवारकर के प्रयत्नो से तथा राज्य प्रभारी शोभा भागीया,जीला प्रभारी छाजुराम शर्मा,पंकज बांते एंव पदाधिकारीयोके सहयोग से जारी 25 दिन सुबह शाम चलनेवाले इस शिबीर को जिल्हा एंव राज्य के तज्ञ योग शिक्षक,राज्य एं केन्द्रीय प्रभारीयो का मार्गदर्शन प्राप्त होकर योग,प्राणायाम, आसान,आहार,अध्यात्म एंव संस्कार की समुल जानकारी तकरीबन शेकडो शिबिरार्थी प्राप्त कर जीवन को सहजतासे और स्वस्थ जीने के गुर प्राप्त कर रहे है

पिछले बीस दीनो से जारी इस सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण के दि. 16 अक्टुबर के सुबह के सत्र की शुरुवात वरिष्ठ पत्रकार अमरचंद जैन एंव सौ.जैन ताई व्दारा दिप प्रज्वलन कर संचालन सावनेर तालुका प्रभारी किशोर ढुंढेले एंव महीला प्रभारी लता ढवळे ने कर योग प्राणायाम, योगींक जाँगींग,सुर्य नमस्कार, ताडा़सन,वुक्षासन,मकरासन,भुजंगासन,नौकासन,वज्रासन,सर्वांगासन आदी आसन एंव आहार संबंधित जानकारी शिबिरार्थी को दी

कोरोना की इस महामारी मे योगऋषी स्वामी रामदेव व्दारा समस्त देशवासीयो के साथ साथ समग्र विश्वको योग प्राणायाम से अपने आप को स्वस्थ एं निरोगी रखने हेतू परिश्रम ले रहे है उसी कडी मे संपूर्ण देश मे पतंजलि योग समिती के पदाधिकारी आँनलाईन सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिबीर लगाकर योग प्राणायाम, अध्यात्म एंव संस्कार को घर घर पहुचा रहे है

दि 28 सप्टेंबर से जारी 25 दिवसीय इस शिबीर के सफलतार्थ राज्य कार्यकारनी सदस्य शशिकांत जोशी,राजेन्द्र जुवारकर,कमल गुप्ता डॉ.सरिता इंगळे,सुरेखा नवघरे,पराग जुवारकर, संगीता मिश्रा,माधुरी ठाकरे,चारु पाटील,अभिषेक जुवारकर, विनोद काळे,मास्टर सुजल घ्यार आदी परिश्रम ले रहे है

Advertisement
Advertisement