Published On : Tue, May 2nd, 2017

जीएसटी विधेयक के लिए 20 मई से तीन दिवसीय विधिमंडल विशेष अधिवेशन

Advertisement

Mungantiwar
मुंबई:
 जीएसटी के लिए राज्य सरकार ने विशेष अधिवेशन बुलाया है। 17 मई को होने वाली विधिमंडल की बैठक में बदलाव किया गया है। जीएसटी बिल विधेयक अधिवेशन अब 17 मई के बजाय 20 से 22 मई के दौरान होगा। मंगलवार हो हुई कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णय की जानकारी वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी। अधिवेशन की बैठक के समय में बदलाव 18 और 19 मई को श्रीनगर में जीएसटी के संबंध में ही देश के सभी राज्यों के वित्तमंत्रियों की बैठक की वजह से किया गया है। श्रीनगर में आयोजित बैठक में ही वस्तु कर रचना पर फैसला लिया जायेगा।

इसी बीच जीएसटी के लिए आयोजित अधिवेशन के कार्यकाल को बढ़ाने की माँग सत्ता में शामिल शिवसेना ने की है। आज सुबह मुख्यमंत्री के निवास वर्षा में शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। शिवसेना द्वारा 3 दिवसीय अधिवेशन को बढ़ाकर 5 दिवसीय करने की माँग की है। पार्टी ने किसानों की आर्थिक मदत और उनकी समस्याओ पर चर्चा के लिए अधिवेशन को बढ़ाने की गुजारिश मुख्यमंत्री से की है।