नागपुर: पिछले दिनों जानकारी आई थीं कि कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं है. नागपुर में गर्मी इतनी बढ़ चुकी है कि तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है. लेकिन कई परीक्षा केंद्रों पर फैन, कूलर यहां तक की पीने के पानी की भी व्यवस्था भी नहीं है. ऐसी खबरों के बाद नागपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन की नींद खुली और उन्होंने परीक्षा विभाग के चीफ सुपरवाइजर को पत्र देकर परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को विभिन्न सुविधाएं देने के निर्देश प्र-कुलगुरु के निर्देश पर दिए हैं. इसमें परीक्षा केंद्रों पर ठंडे पानी की व्यवस्था, सभी परीक्षा केंद्रों पर पंखे लगाने के लिए कहा है. साथ ही एक कूल रूम जिसमे एमर्जेन्सी में सनस्ट्रोक होने पर परीक्षार्थी को सुविधा दी जा सके ऐसे इंतेजाम रखने के लिए कहा गया है.
चीफ सुपरवाइजर को यह कहा गया है कि केंद्रों में ओआरएस के पैकेट, ग्लुकोन डी के पैकेट, सिरप जेलूसिल, डायजिन और थर्मामीटर दे. किसी भी परीक्षार्थी को अगर तेज बुखार हो तो उसके परिजनों से संपर्क करें. उसे नजदीक के हॉस्पिटल में दिखाए, डॉक्टर विजिट की फ़ीस नागपुर यूनिवर्सिटी देगी. इसके साथ ही इस नोटिफिकेशन में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि गर्भवती परीक्षार्थी महिलाओं को अलग रूम में बैठने की व्यवस्था करें और उन्हें अलग से इंविजिलेटर उपलब्ध कराएं.