Published On : Wed, Dec 3rd, 2014

बुलढाणा : सीटू का जिलाधिकाारी कार्यालय पर 5 को आंदोलन

Advertisement


सभी पदाधिकारियों से उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील

बुलढाणा। विभिन्न माँगों के लिए सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन्स सीटू तत्वाववधान में विभिन्न संगठनों की ओर से स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 5 दिसम्बर को धरना आंदोलन किया जाएगा. इस आंदोलन में संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें. उक्त आशय की घोषणा सीटू की ओर से की गई है.
यहां जारी पत्रक में बताया कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार को सत्ता में आये 7 महीने बीत गए हैं. इन सात महीनों की कालावधि में मोदी सरकार ने मजदूरों के विरोध में अनेक निर्णय ले लिया है. सिर्फ व्यापारियों के हित साधने का काम मोदी सरकार कर रही है. देश में करोड़ों की संख्या में मौजूद मजदूरों के लिए मोदी सरकार कुछ नहीं करने के लक्षण नजर आ रहे हैं. आज मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, स्थायी सेवा शर्तों को लागू कर उन्हें संरक्षण देने की आवश्यकता है. मगर ऐसा नहीं हो रहा है. देश के हित के लिए सीटू की ओर से देशभर में आंदोलन के लिए पुकारती है. जिन अच्छे दिनों का स्वप्न दिखाया गया है. इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई है. उसी के मद्देनजर बुलढाणा के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सीटू के तत्वाववधान में आंगनवाड़ी कर्मचारी संगठन, आशा वर्कर्स गट प्रवर्तक, शालेय पोषण आहार कामगार संगठन, ग्राम रोजगार सेवक संगठन आंदोलन करेगी. इस आंदोलन में संगठन के सभी पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहें. उक्त आशय का बयान सीटू ने यहां जारी पत्रक में जारी किया है.

Representational Pic

Representational Pic