Published On : Tue, Mar 20th, 2018

एकता की मिसाल बना सिंधी वाल्कथॉन 2018

Advertisement


नागपुर: नागपुर के सिंधी समाज द्वारा चेट्रीचंड के उपलक्ष में आयोजित पहली बार सिंधी वाल्कथॉन में सभी सिंधी समाज के लोगों ने बेसबर इंतज़ार के साथ हिस्सा लिया .जरीपटका के सिंधी सोसाइटी ग्राउंड पर किया गया था वाल्कथॉन का आयोजन.

सोमवार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक चले इस सिंधी वाल्कथॉन में सिंधी समाज के छोटे बड़े, पुरुष, महिलाये सभी ने हर्षोलास के साथ हिस्सा लिया. वाल्कथॉन के कुछ दिन पहले ही प्रतियोगियों के नाम रजिस्टर आना शुरू होगये थे. वाल्कथॉन के दिन भी लोगो के काफी एंट्रीज आयी . प्रतियोगियों के लिए हर तरह का बंदोबस्त किया गया था. 4km का रूट था जिसमे हर किसीको पैदल चलना था .

वाल्कथॉन के दौरान डॉक्टर्स की टीम ,जगह जगह पानी के स्टाल्स, एम्बुलेंस, पुलिस बंदोबस्त, फ़ूड बॉक्स हर तरह का बंदोबस्त किया था. हर प्रतियोगी को टी शर्ट, कैप और वाल्कथॉन के बाद सर्टिफिकेट भी दिया गया.वाल्कथॉन को हरी झंडी नागपुर के सिंधी संतो ने दी. रूट पूरा होने के बाद सिंधु सोसाइटी ग्राउंड पे सभी लोगो को सिंधी गाने में डांस करवाया गया. स्वछता, बेटी बचाओ, सिंधी बोली के सन्देश भी दिए गए. महिलाओ ने गरबा नृत्य भी किया.

झूलेलाल भगवान के गाने और धुनि के साथ सम्पन हुआ वाल्कथॉन का कार्यक्रम.