Published On : Tue, Mar 20th, 2018

ब्राम्हण सेना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को दिया ज्ञापन

Advertisement


नागपुर: ब्राम्हण सेना फाउंडेशन की ओर से सतत समाज भवन की मांग की जा रही है। ब्राम्हण समाज का एक भी समाज भवन शहर में नहीं है। समाज के सांस्कृतिक कार्यों हेतु व बच्चों में बाल संस्कार शिविरों के लिये ब्राम्हण सेना के अध्यक्ष मनीष त्रिवेदी व एड. अपूर्वा अजंटीवाले के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने कंेद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को ज्ञापन देकर पिछले कई वर्षों से बंद पड़े सीताबर्डी स्थित रविशंकर शुक्ल विद्यालय को समाज भवन हेतु दिये जाने की मांग की। यह शाला सामाजिक उपयोग के लिये आरक्षित है। परंतु इस शाला का उपयोग शिक्षण शाला के लिये किया जा रहा था। जो अब बंद है।

इस अवसर पर प्रमुखता महिला अध्यक्ष जयमाला तिवारी, संपदा गोड़बोले, ज्योति अवस्थी, प्रिया कुलकर्णी, सीमा तिवारी, अमोल बरडे, प्रद्युमन चावजी, गौरव मिश्रा, भरतभूषण मिश्रा, नरेंद्र कुलकर्णी, कृष्णा शास्त्री, अरविंद अवस्थी, प्रतीक त्रिवेदी, विपिन पांडे, डा. रश्मि शुक्ला, शिल्पा तिवारी, आरती पांडे, सहित अन्य बड़ी संख्या मंे समाज के नागरिक उपस्थित थे।