Published On : Tue, Feb 17th, 2015

गड़चिरोली : हर-हर महादेव के जयघोष से श्री मार्कंडेश्वर यात्रा प्रारंभ


पालक मंत्री राजे अम्ब्रीशराव महाराज के हांथों महापूजा

Ambrish Maharaj
गड़चिरोली। विदर्भ की काशी के रूप में प्रख्यात मार्कंडादेव के श्री मार्कंडेश्वर की यात्रा आज से प्रारंभ हुई. तड़ की सुबह श्री मार्कंडेश्वर की महापूजा गड़चिरोली जिले के पालकमंत्री राजे अम्ब्रीशराव महाराज, पंकज पांडे, शुभांगी पांडे, राजमाता राणी रुक्मिणी देवी, कुमार अवधेशराव बाबा, प्रवीण बाबा, सचिन पेदापल्लीवार ने मुख्य गर्भ के शिवलिंग की महापूजा की. वहीं भक्तों में पहला वारकरी राजू कृष्णा पुरकर (चंद्रपुर निवासी) का मार्कंडेश्वर देवस्थान ट्रस्ट की ओर से सत्कार किया गया.

इस दौरान नाना महाराज आमगावकर, ट्रस्ट के अध्यक्ष गजानन भांडेकर, उपाध्यक्ष मनोज पालारपवार, सचिन मृत्युजंय गायकवाड़, सहसचिव रामूजी तिवाड़े, कोषाध्यक्ष पा.गो.पांडे, रामप्रसाद धर्मशाला के अध्यक्ष गंगाधर कोंडुकवर, अध्यक्ष किसन गिरडकर, सचिव केशव आबटवार तथा आदि उपस्थित थे.

Gold Rate
08 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,01,800 /-
Gold 22 KT ₹ 94,700/-
Silver/Kg ₹ 1,15,800/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यात्रा के पहले दिन ही लाखों भक्तों ने मार्कंडेश्वर का दर्शन लिया. महाराष्ट्र राज्य के गड़चिरोली, चंद्रपुर, नागपुर, भंडारा, गोंदिया, अमरावती, यवतमाल, नांदेल समेत अनेक राज्य के शिवभक्तों ने मार्कंडेश्वर का दर्शन लिया.

तड़की 4 बजे महापूजा को शुरुवात करके महापूजा संपन्न होने के बाद लाईन में खड़े शिवभक्तों ने सुबह 6 बजे से मार्कंडेश्वर की पूजा करने की शुरुवात की. इस दौरान पालकमंत्री राजे अम्ब्रीशराव महाराज का श्री मार्कंडेश्वर देवस्थान ट्रस्ट की ओर से पुष्पगुच्छ, शाल तथा श्री फल देकर सत्कार किया गया.

Advertisement
Advertisement