अकोला। पुराना शहर राजेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले मारोती नगर बालापुर रोड निवासी राजेश शर्मा के घर से 29 हजार एवं 1 हजार का मोबाईल चोरी कर आरोपी फरार हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालापुर रोड मारोती नगर निवासी राजेश कमलकिशोर शर्मा ने शिकायत दर्ज की है कि उनका दूध बिक्री का व्यापार है. उनके पास 5 से 10 भैंसे हैं जिसमें से 1 को कुछ ही दिनों पूर्व बेच दिया गया. भैंस बिक्री के 29 हजार रूपए को घर के एक डिब्बे में रखा गया था. जिस पर दोपहर के समय अज्ञात चोरों ने हात साफ कर 29 हजार एवं 1 मोबाईल जिसकी कीमत 1 हजार रूपए थी चुरा लिया इस प्रकार चोरों ने 30 हजार रूपए के मालपर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं .

Representational Pic
Advertisement








