कामठी/कन्हान: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष पद पर हाल ही में महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष गफ्फार मलिक ने कामठी के युवा कार्यकर्ता शोएब असद की नियुक्ति की है। उनकी इस नियुक्ति पर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष का वातावरण है।
काफी कम समय में पार्टी में अपनी जगह और पैठ जमानेवाले युवा कार्यकर्ता शोएब असद काे उनके तगडे जनसंपर्क और पार्टी में बडी संख्या में युवा शक्ति को जोडने के लिए हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से उन्हें महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्याक विभाग के महासचिव पद पर नियुक्ति की थी।
उसके बाद उनकी कार्यप्रणाली और पार्टी के प्रति सपर्मन को देखते हुए उन्हें गोंदिया-भंडारा जिले का निरीक्षक भी बनाया गया। अब उसके बाद उन्हें अल्पसंख्यक विभाग का जिला अध्यक्ष बनाया गया। अपनी इस नियुक्ति पर उन्हाेंने पार्टी के आला अधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार मनाना तो वहीं उनकी इस नियुक्त पर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों ने उनका अभिनंदन किया।