तिवसा (अमरावती)। तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दिनेश नाना वानखड़े ने शिवसेना उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा. इस अवसर पर दूर-दूर से शिवसेना के कार्यकर्ता तिवसा पहुंचे थे. दिनेश वानखड़े पर्चा भरने के लिए एक रैली में निकले. उससे पूर्व व्यंकटेश सभागृह में एक सभा हुई, जिसमें पूर्व सांसद अनंत गुढ़े, पूर्व विधायक संजय बंड, प्रवीण हरमकर, विलासराव माहोरे, जगदीश काशीकर, नाना नागमोते, श्याम देशमुख, विश्वासराव बुरघाटे, बालू तलोार उपस्थित थे.
Published On :
Sat, Sep 27th, 2014
By Nagpur Today
तिवसा : दिनेश वानखड़े ने शिवसेना ने पर्चा भरा
Advertisement