Published On : Sat, Sep 27th, 2014

चिखली निर्वाचन क्षेत्र से 27 उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज किया


चिखली (बुलढाणा) ।
नामांकन के आखरी दिन तक चिखली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 27 उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज किया है. युति, आघाडी में हुए घट्स्पोट के बाद पांच प्रमुख पार्टियों समेत भारीप बहुजन महासंघ, बसपा तथा आदि पार्टियों का समावेश है.

चिखली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए शनिवार तक कुल 27 उम्मीदवारों ने नामंकन दर्ज किया है। इसमें कांग्रेस की ओर से इमरान खान उमरखान, राहुल सिद्धिविनायक बोंद्रे, राजेश अशोकराव गवली, एकनाथ सीताराम जाधव, देवीदास सखाराम जाधव, पदमनाथ जगदेवराव बाहेकर, देवानंद पांडुरंग गवई, दत्तात्रय गणपत खरात, निवृत्ती विठ्ठल जाधव, प्रदीप एकनाथ अंभोरे, शिवसेना की ओर से डॉ. प्रतापसिंग राजपुत, भारतीय जनता पार्टी के सुरेशअप्पा वामनअप्पा खबुतेर, दगडु शंकर सालवे, महराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से विनोद भास्कर खरपास, राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से धृपदराव भगवानराव सावले, भारिप बहुजन महासंघ की ओर से विजय गोपाला खरात, गणेश दिगांबर बाहेकर, मो.तौफीक मो.हाफिज, सविता गणेश बाहेकर, प्रमोद नीलकंठ गुजर तथा अयाज अहेमद हबीब अहेमद कुरेशी ऐसे कुल 27 उम्मीदवारों ने शनिवार तक चिखली निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दर्ज किये है.

Maharashtra Assembly Elections

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement