Published On : Fri, Jul 12th, 2019

कलमना के पूर्वी प्रवेश द्वार खोलने और उसे बालासाहेब ठाकरे का नाम देने की शिवसेना की मांग

Advertisement

नागपुर: शिवसेना पूर्व नागपूर द्वारा शिवसेना जिल्हाप्रमुख व् पूर्व सांसद प्रकाश जाधव के मार्गदर्शन में उपजिल्हाप्रमुख रविनीश पाण्डेय के नेतृत्व में और विधानसभा संगठक पूर्व नागपूर यशवंत गुड्डू रहांगडाले के संयोजन में तथा युवासेना जिला युवा अधिकारी विक्रम राठोड और शहर युवाधिकारी अक्षय मेश्राम के प्रमुख उपस्थिती में कलमना मार्केट एपीएमसी सचिव राजेश भुसारी का घेराव किया गया.

उनसे मांग कि गई की कलमना मार्केट के नवनिर्मित पूर्वी द्वार को जल्द खोला जाए एवं उस प्रवेश द्वार का नाम हिंदूहृदयसम्राट वंदनीय बालासाहेब ठाकरे प्रवेश द्वार रखा जाए. उस प्रवेश द्वार के साथ ही पुराना वाला दूसरा पूर्वी प्रवेश द्वार भी खोला जाए, क्योंकि किसानों का माल मार्केट के एक ही पश्चिमी द्वार से आवागमन के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है एवं आए दिन किसानों को लूटा जा रहा है. चोरियों की वारदात बढ गई है.

उसके बाद सचिव राजेश भुसारी ने शिवसैनिकों के साथ दोनों पूर्वी प्रवेश द्वारों का निरीक्षण किया एवं एक हफ्ते में दोनों पूर्वी प्रवेश द्वार खोलने के लिए आश्वास्त किया.

इस मौके पर शिवसेना विभाग प्रमुख मोहन गुरुपंच और योगेश न्यायखोर युवासेना चिटणीस धीरज फंदी, विधानसभा संगठक यश जैन और छगन सोनवणे, शिवसेना उपशहरप्रमुख सिरीश आया, सोशल मीडिया प्रमुख अरविंद राजपूत, उपविभाग प्रमुख द्वारका शाहू, संजय राऊत, सचिन डाखोरे शिवसेना प्रभाग प्रमुख विजय शाहू, कृष्णा चावके, प्रशांत वाघमारे, प्रवीण डिकोंडवार, रुपेश बांगडे, उपप्रभाग प्रमुख हेमंत चोरमार, अमोल हूड, शिवसेना शाखाप्रमुख मंगेश ठाकरे, पप्पू कौशले, पंकज लांजेवार,राहुल विजयकर, बसंत सारवा, ईश्वर कुवरदादरा, कैलास वर्मा, युवासेना पदाधिकारी निलेश तिघरे, रोशन निर्मलकर, बंटी धुर्वे, आशीष बोकडे, निलेश सतीबावने, कुलदीप सहारे, अमित रात्रे, सनी अग्रवाल एवं समस्त शिवसैनिक एवं युवासैनिक उपस्थित थे.