Published On : Sat, Mar 6th, 2021

शक्तिमाता नगर में असंगठित कामगारों का शिबिर

Advertisement

नागपुर – महाराष्ट्र असंघटीत कामगार संघटन द्वारा शक्तिमाता नगर में असंघटीत कामगार व महिलाओं के मार्गदर्शन हेतु एक शिबिर का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित असंघटीत कामगार तथा महिलाओं को उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की गई. डॉ. रवि गिरहे द्वारा शासन तथा बॅंकों की अनेक योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तसेच श्रवणबाळ योजना व आयुष्यमान भारत योजना के लाभ प्रदान करने के लिए संघटन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महिला बचत गट स्थापन करणे के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया. प्रा. प्रकाश निमजे द्वारा संघटन की स्थापना का महत्व विषद किया गया,साथ ही सभी असंघटित कामगारों को संघटन की ओर से दोन लाख रुपये का अपघाती बीमा प्रिमियम प्रति वर्ष देने की घोषणा की गई.

इस शिबिर को माधवी बुरडकर, मनोज बुरडकर तथा पूर्व नागपूर विभाग अध्यक्ष सौ सविता पालीवाल , मध्य नागपूर विभाग अध्यक्ष कुमारी एकता रंगबाल, श्री सुनिल पालीवाल द्वारा भी संबोधित किया गया. शिबिर के सफल आयोजन के लिए गणेश शेंडे, ज्योती चन्ने, वीणा शास्त्रकार आदि सभी ने काफी परिश्रम लिए गए.

Advertisement
Advertisement