Advertisement
नागपुर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश पाने वाले बालकों के दस्तावेजों की जांच करने के लिए सरकार ने वेरिफ़िकेशन कमेटी का गठन किया है.
इसमें कमेटी ऑफ़िसर के लिए आरटीई एक्शन कमेटी ईडु फ़स्ट के नामित वेरीफिकेशन कमेटी ऑफ़िसर शाहिद शरीफ़, डॉ रुजैना बेग, दीपाली इंगले, नीतू मिश्रा को यूआर 1 यूआर 2 के लिए चुना गया है.
दस्तावेजों को वैध पाने पर आवंटित की गई स्कूल में प्रवेश देने के लिए आदेश 20 सदस्यीय कमेटी के वेरिफ़िकेशन ऑफ़िसर द्वारा दिया जाता है.
पालकों द्वारा पंजीयन किया हुआ मोबाइल नंबर पर संदेश आते ही अपने दस्तावेज़ दिये हुए यूआरसी क्रमांक पर पालकों को जाना होता है अन्यथा उनका आवंटित प्रवेश रद्द हो जाता है.
Advertisement