Advertisement
नागपुर: सदर थानांतर्गत मंगलवारी काम्प्लेक्स स्थित ब्यूटी सलून जेंट्स एंड लेडीज नाम की दूकान में पुलिस की सामाजिक सुरक्षा शाखा द्वारा छापामार कार्रवाई कर देह व्यापार अड्डे का भांडाफोड़ किया गया. कार्रवाई में 2 महिलाओं को छुड़ाया गया, जबकि संचालक बबिता बोरकर (38) को अरेस्ट किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंगलवारी काम्प्लेक्स के पहली मंजिल पर ब्यूटी सलून में देह व्यापार चलाया जा रहा है.
शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे पुलिस ने फिल्डिंग लगाई और अपने पंटर को नकली ग्राहक बनाकर भेजा. पंटर का इशारा मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दी.