
File Pic
Nagpur: अपराध शाखा पुलिस ने घर में देह व्यापार का अड्डा चलानेवाले एक दंपति को पकड़ा है. आरोपी प्रशांत साबले और उसकी पत्नी अर्चना है. आरोपी दंपति नरेंद्र नगर की सुंदरबन सोसायटी में किराये से रहते हैं. यहां से देह व्यापार का अड्डा चला रहे थे. इसकी पुलिस को भनक लग गई.
उसने दो डमी ग्राहकों को आरोपियों के पास भेजा. उन्होंने डेढ.-डेढ. हजार रुपए में सौदा तय किया. इसके बाद दबिश देकर बैठे पुलिस दल ने दोनों को दबोच लिया. आरोपियों ने तीन माह से देह व्यापार करवाना कबूल किया है. अर्चना पहले परिचारिका का काम करती थी.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement