विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से विदर्भ भर में अलग विदर्भ राज्य के लिए महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आत्मक्लेश सामूहिक अनशन किया गया.
इस दौरान काटोल के हुतात्मा स्मारक महात्मा गांधी पुतले के पास विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने काटोल तहसील अध्यक्ष व न प के पूर्व सभापति दिगंबर डोंगरे कि अध्यक्षता व शेतकरी संगठन अध्यक्ष लक्षमनराव मेहर किसान सभा के मधुकरराव मानकर कृषी मित्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष किसान नेता दिनेश ठाकरे प्रा वीरेंद्र इंगले राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के काटोल शहर अध्यक्ष गणेश चने की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ.
साथ ही आदिवासी महासभे के मनोहर कौरती व अन कई बड़े नेता व पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement

Advertisement
Advertisement