Published On : Thu, Mar 23rd, 2017

सील लगे बीसीएन केबल कार्यालय में लगी आग

Advertisement


नागपुर:
 गुरुवार को बीसीएन (भारत केबल नेटवर्क ) कार्यालय भीषण आग की चपेट में आ गया। सूत्रों के मुताबिक आग गुरुवार तड़के करीब ४ बजे के आस पास लगी। बड़ी मशक्कत के बाद क़रीब ९ बजे आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि कार्यालय की तीसरी मंज़िल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस आग में कम्पनी के संचालक, मैनेजर, लॉटरी कम्पनी के अधिकारियों के केबिन पूरी तरह जल गए। फ़िलहाल आगजनी का कारण अस्पष्ट है। मनोरंजन कर विभाग द्वारा एक दिन पहले ही कार्यालय को सील ठोंके जाने के बाद अचानक आगज़नी ने सबको अचंभित कर दिया।

बता दें कि बुधवार को ही जिलाधिकारी कार्यालय के मनोरंजन कर विभाग की ओर से ४.३६ करोड रुपए का कर बक़ाया ना चुकाए जाने को लेकर बीसीएन कार्यालय में सील ठोंकी गई थी। सन २०१३ से बीसीएन के ऊपर मनोरंजन कर बक़ाया होने की जानकारी ज़िलाधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई है। कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी नोटिस का संज्ञान न लिए जाने के कारण कार्यालय को ज़िलाधिकारी सचिन कुर्वे के आदेश के बाद सील कर दिया गया था। सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के बाद कार्यालय में अचानक आग लगने की घटना कई सवाल खड़े कर रही है।