मुंगेर: ऐतिहासिक शहर मुंगेर के माधोपुर मोहल्ले में इस सप्ताह सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार ने “प्ले स्कूल बचपन” का फीता काटकर विधिवत उद्धघाटन किया।इस अवसर पर प्रमुखता से पूरबसराय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार अम्बष्ट,डॉक्टर रमन कुमार,डॉक्टर कविता वर्णवाल,उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सत्येन्द्र कुमार, “प्ले स्कूल बचपन” के कॉरपोरेट कार्यालय के अदनान आरिफ आदि उपस्थित थे.उपस्थित अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो के शारीरिक मानसिक,शैक्षणिक विकास के लिए सम्पूर्ण वातावरण उक्त परिसर में मौजूद है.यहाँ रहकर खेलकूद के माध्यम से ज्ञान भरी बातें सीख सकते है.कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के निदेशक अमन कुमार ने सभी अतिथियों सह उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के संचालन नॉट्रेडेम एकेडमी के शिक्षक प्रवीण गौरव कर रहे थे.इस अवसर पर सैकडों पालको सह बुद्धिजीवी उपस्थित थे.
Published On :
Fri, Mar 24th, 2017
By Nagpur Today
एसडीओ कुंदन कुमार ने किया “बचपन” प्ले स्कूल का उद्घाटन
Advertisement
Advertisement