Published On : Fri, Nov 30th, 2018

हॉकी टूर्नामेंट में स्कूल ऑफ़ स्कॉलर्स, स्वामीनारायण, किड्स वर्ल्ड और इरा इंटरनेशनल स्कूल ने दर्ज की जीत

नागपुर: शुक्रवार को वीएचए ग्राउंड में चल रहे वीएचए-भरतिया एक्वा स्कूल हॉकी लीग में चार मैच खेले गए. जिसमें पहला मैच बेलतरोड़ी स्थित स्कूल ऑफ़ स्कॉलर्स और किड्स वर्ल्ड स्कूल के बीच खेला गया. यह मैच लड़कियों का था. जिसमें स्कूल ऑफ़ स्कॉलर्स की टीम ने 4-0 से जीत दर्ज की. इसमें जिया सिंह ने पहला गोल किया.

दूसरा गोल प्रतीक्षा उपाध्याय ने किया, तीसरा गोल जिया सिंह ने और चौथा प्रणिता उइके ने किया. दूसरा मैच स्वामीनारायण स्कूल और रॉयल गोंडवाना स्कुल के लड़को के बीच खेला गया. जिसमें स्वामीनारायण की स्कूल ने 8-0 से बड़ी जीत दर्ज की.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस मैच में पहला गोल मिथानशु उणारकर ने किया, दूसरा साहिल खोडके, तीसरा आदित्य सिंह, चौथा आकाश बरबटे, पांचवा साहिल खोडके, छठा आदित्य सिंह, सातवां सुमित लड्डा और आठवां गोल फैज अली ने किया. तीसरा मैच किड्स वर्ल्ड और साउथ पॉइंट स्कुल के बीच खेला गया.

किड्स वर्ल्ड ने 1-0 से जीत दर्ज की. इस मैच में हर्ष नगुरकर ने पहला और मोहम्मद अशहर ने दूसरा गोल किया. आखरी और चौथा मैच तिड़के विद्यालय और इरा इंटरनेशनल स्कुल बुटीबोरी के बीच खेला गया. जिसमे इरा इंटरनेशनल स्कूल ने 1-0 से जीत दर्ज की. इस मैच में साईं तुलनकर ने एक गोल किया.

Advertisement
Advertisement