Published On : Fri, Nov 18th, 2016

Video : नागपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहक सहाय्यक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Advertisement

नागपुर : शहर के भारतीय स्टेट बैंक के अम्बाझरी शाखा के एक कर्मचारी की आज ऑनड्यूटी हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी , मृतक हजारी पहाड़ निवासी ५१ वर्षीय रामपंतुला व्यंकटेश राजेश बताया जा रहा है , बैंक में बढ़ते काम के चलते यह हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामपंतुला sbi के अम्बाझरी शाखा में ग्राहक सहायक के तौर पर कार्यरत थे आज १२ बजे के करीब उनको बैंक में चक्कर आने लगे जिसके चलते उनको बैंक कर्मियों ने शक्कर का पानी पिलाया जिसके फ़ौरन बाद उनको तेज हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उनको शंकर नगर के अस्पताल में दाखिल कराया गया जहा डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि सरकार के 500-1000 के नोट बंद होने से ना सिर्फ आम लोगों को बैंक और एटीएम के बाहर लाइन लगाने की वजह से परेशानी हो रही है बल्कि बैंककर्मियों के ऊपर भी काम का बोझ बढ़ गया है।